Breaking News

कमलेश तिवारी के बाद दूसरे हिंदू नेता की हत्या से प्रशासन में हड़कंप

लखनऊ। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की बदमाशों ने लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी। हाल के महीनों में राजधानी में हिंदू संगठन से जुड़े ये दूसरे नेता की हत्या है। इससे पहले 18 अक्टूबर को बदमाशों ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। आज की घटना के बाद पुलिस प्रशान में हड़कंप मचा हुआ है और हत्यारों की धर-पकड़ के लिए टीमें लग गई हैं।

गोरखपुर के रहने वाले रणजीत सुबह-सबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें कई गोलियां मारी। इस वारदात में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रणजीत के भाई आशीष श्रीवास्तव को भी गोली लगी है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर सहित महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम हत्यारों की तलाश में जुट गई है। रणजीत बच्चन राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े थे। इसी कारण उन्हें लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में फ्लैट आवंटित हुआ था। वे ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। वे रविवार की सुबह अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। परिवर्तन चैक के पास पार्क से निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों को उनके रूटिन के बारे में पहले से ही पता था।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: विधि संकाय GHRDC रैंकिंग 2025 में ‘अत्यधिक उत्कृष्टता’ श्रेणी में शामिल

लखनऊ। ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर (GHRDC) द्वारा जारी 2025 के लॉ इंस्टीट्यूट्स सर्वेक्षण (Law ...