Breaking News

हफ्ते के चौथे दिन पीली धातू 2300 रुपये हुआ …जानिए आज का ताजा भाव

साल 2022 में शादी-व्याह का लग्न खत्म हो गया है। खरमास के बाद अब नए साल 2023 में फिर से शुभ लग्न शुरू होगा। इस असर सोने और चांदी के दाम पर भी देखा जा रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी पीली धातू के दामों में बड़ी दर्ज की गई है। गुरुवार को सोना 492 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 593 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई।

लोकसभा में हास्य, विनोद, कविता और शायरी

इसके बाद सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया जबकि चांदी लुढ़कर 67000 रुपये प्रति किलो के नीचे लढ़कर बंद हुई। इस गिरावट के बाद लोगों के पास सोना 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 492 रुपये प्रति 10 ग्राम की सस्ता के साथ 53894 रुपये प्रति किलो के करीब स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 432 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 54386 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 593 रुपये की गिरावट के साथ 66568 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 481 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 67642 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना (Gold Price Update) का ताजा भाव

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 492 सस्ता होकर 53894 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 490 रुपया सस्ता होकर 53679 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 451 रुपया सस्ता होकर 49366 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 369 रुपया सस्ता होकर 40420 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 381 रुपये सस्ता होकर 31528 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

आने वाला वर्ष प्रलय का वर्ष, धरती की धुरी जाएगी बदल हुई ये बड़ी भविष्यवाणी

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 2300 और चांदी 13400 रुपये मिल रही है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2306 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13414 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...