Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में हर्बल गार्डन की स्थापना

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय मे आज कुलपति प्रो एनबी सिंह के नेतृत्व में “हर्बल गार्डन” की स्थापना की गई। प्रो सिंह ने तुलसी का पौधा लगाकर इस हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पौधों के औषधीय गुणों पर विस्तृत चर्चा की।

समुद्री डकैती रोधी विधेयक_2022 कानून के लिए सभी दलों और सदस्यों का व्यापक समर्थन

यह पौधारोपण विश्वविद्यालय की बागवानी नोडल अधिकारी डॉ. नलिनी मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस पौधारोपण में पत्थरचट्टा, काली मिर्ची, तेजपत्ता, दालचीनी, केवड़ा, कपूर, कड़ी पत्ता, अश्वगंधा, लॉग आधी के पौधे लगाए गए।

भाषा विश्वविद्यालय में वित्तीय कल्याण वृद्धि विषय पर कार्यशाला का आयोजन

विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल, प्रोवोस्ट प्रो एहतेशाम अहमद, उर्दू के विभागाध्यक्ष प्रो फखरे आलम, भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ राहुल कुमार मिश्र एवं डॉ उधम सिंह आदि ने पौधे रोपे। शिक्षकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पौधे रोपे एवं इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

• पर्सनालिटी डेवलपमेंट आत्मविश्वास को मजबूत करता है-घनश्याम सिंह अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ...