• प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पैसे लेकर अपात्रों को को दे रहे लाभ
औरैया जिले के ब्लॉक अजीतमल के गांव जलुपुर के ततारपुर खुर्द के तमाम ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। बताया कि पात्र होने के बाद भी उन्हें आवास नहीं मिला। वह लोग झोपड़ी में तिरपाल डालकर रह रहे हैं। पूस की रात काटना मुश्किल हो रहा है। आरोप लगाया कि प्रधान ने रुपए लेकर अपात्रों को आवास दे दिए है। डी एम ने मामले में जांच कराने की बात कही।
जलुपुर ग्राम पंचायत के मजरा ततारपूर खुर्द के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना दर्द बयां किया। ग्रामीण संध्या कुमारी, सोनी देवी, गुड्डी देवी, सुनीता, खुश्बू कुमारी, प्रिया देवी, शकुंतला व रामसेवक ने बताया कि वह आवास मांगते मांगते थक गए लेकिन उन्हें आवास नहीं दिया गया।
औरैया में सर्दी लगने से मासूम की मौत, झोलाछाप से कराते रहे इलाज, हालत बिगड़ने पर पहुचे जिला अस्पताल
रुपए लेकर ऐसे लोगों को आवास दिए गए जिनके दो मंजिल पक्के मकान बने खड़े है।
हम लोग झोपड़ी में घास फूस व तिरपाल लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर है। अब पूस की रात काटे नहीं कट रही है। इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रधान के अन्य कार्यों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बताया कि रीबोर, इंटरलॉकिंग, सामुदायिक शौचालय जैसे अन्य कामों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग के साथ ही आवास दिलाये जाने की मांग की। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन