Breaking News

शिक्षक संघ के चंदेल गुट की जिला इकाई का चुनाव संपन्न, अशोक शुक्ल को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी तो सोमेश सिंह बने मंत्री

रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की जिला इकाई का चुनाव महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। एक बार पुन:अशोक कुमार शुक्ला को अध्यक्ष, सोमेश सिंह को जिला मंत्री एवं आशुतोष कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। शिक्षक संघ का चुनाव मंडल अध्यक्ष राम मोहन सिंह एवं मंडलीय मंत्री सुशील कुमार पांडेय की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।

सांकेतिक धरने का हुआ आयोजन

नवनिर्वाचित जिला कमेटी में संरक्षक के रूप में रंजीत सिंह, रामानुज सिंह, शत्रुघन सिंह एवं देवी शंकर वर्मा, अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार शुक्ला, जिला मंत्री के रूप में सोमेश सिंह, कोषाध्यक्ष के रूप में आशुतोष कुमार मिश्र, आय व्यय निरीक्षक के रूप में सत्येंद्र कुमार, संगठन मंत्री के रूप में विजय शंकर शुक्ला को निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित जिला कमेटी में उमा शंकर त्रिवेदी, रणधीर सिंह, सुनील दत्त, शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार कैथल, राम प्रताप सिंह को जिला उपाध्यक्ष, सरोज अनिल कुमार, ललित कुमार राम कैलाश यादव, शत्रुघ्न कुमार, विजय प्रताप सिंह, सत्यम मिश्रा, सुनील कुमार सिंह को जिला संयुक्त मंत्री तथा सुनील दत्त को मीडिया प्रभारी निर्वाचित किया गया।

राम मोहन सिंह, संजय सिंह, डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, शत्रुघ्न सिंह परिहार, सभाजीत यादव, बृजमोहन सिंह एवं अनुराग सिंह को प्रांतीय प्रतिनिधि, वेद प्रकाश सिंह, छेदीलाल यादव, आदित्य कुमार, अतुल त्रिवेदी, लाल रावत, मोहनलाल, उमाशंकर सिंह एवं शालिनी साहू को सदस्य जिला कार्यकारिणी नियुक्त किया गया। इसके अलावा छोटेलाल गौतम को रायबरेली सदर, एस.एन. साहू को ऊंचाहार, नागेंद्र बहादुर सिंह को डलमऊ, नरसिंह बहादुर सिंह को महाराजगंज, मनोज कुमार गौतम को लालगंज, राम शब्द त्रिपाठी को सलोन तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सुनील दत्त ने किया। नवनिर्वाचित जिला कमेटी ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का पूरा भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सचिन चंद्रा, शुभम श्रीवास्तव, कौशल किशोर, हरीश कुमार, उदय प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार गौतम, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, जीत बहादुर सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...