Breaking News

अजनारा ले गार्डन सोसायटी के बेसमेंट में तेंदुआ, अभियान खत्म करने की उड़ी अफवाह

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida) में अजनारा ले गार्डन सोसायटी में (Ajnara Le Garden Society) के बेसमेंट में बैठा तेंदुआ (Leopard) लोगों के साथ-साथ वन विभाग के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है।

करीब छह दिन तक लाख प्रयासों के बाद भी तेंदुआ टीमों के हाथ नहीं आया है। इस पर शनिवार को करीब 200 लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

APS ने PGT, TGT, PRT के पद पर जारी किया भर्ती के लिए नोटिफिकेश

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों ने तेंदुए को खोजने और पकड़ने में ढिलाई बरती है। लोगों ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि अगर जानवर नहीं मिला तो वे शनिवार तक अभियान खत्म कर देंगे।

इधर अधिकारियों के अनुसार तेंदुए को 3 जनवरी की रात में देखे जाने की सूचना मिली थी। इस जंगली जानवर को पहली बार 27 दिसंबर को इसी अजनारा ले गार्डन सोसायटी के एक सुरक्षा गार्ड ने देखा था। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 200 से ज्यादा लोग सोसाइटी में निर्माणाधीन इमारतों के पास बैरिकेड्स के बाहर जमा हो गए। यहीं पर वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में डेरा डाले हुए हैं।

27 दिसंबर से दहशत में हैं सोसायटी के लोग

सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 27 दिसंबर से सोसायटी में रहने वाले लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि वन विभाग तेंदुआ नहीं मिलने पर तलाशी अभियान बंद करने जा रहा है, तो लोग आक्रोशित हो गए। अधिकारियों से जवाब मांगने का फैसला किया गया। लिहाजा हम अधिकारियों से पूछने के लिए बैरिकेडिंग क्षेत्र के बाहर इकट्ठा हुए हैं कि टीम तेंदुए को क्यों नहीं ढूंढ पाई।

मौके पर तैनात की पुलिस फोर्स

वहीं बिसरख थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी भी मौके पर तैनात हैं। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि करीब 200 इकट्ठा हुए थे। ये लोग सोसायटी के निर्माणाधीन स्थल के अस्थायी गेट को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

अभियान को बंद नहीं कियाः वन विभाग

वन विभाग के खिलाफ नारे की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां एक पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि करीब 30 मिनट के बाद मौके पर पहुंचे मंडल वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि टीम तलाशी अभियान बंद नहीं कर रही है। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...