भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को गुरूवार दोपहर आरएमएल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया । अस्पताल में पहुंचाते ही उन्हें प्राथमिक उपचार और जांच के लिए आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनके दिल की ईसीजी और अन्य जांच की जायेगी।
जानकारी के अनुसार ब्लड प्रेशर कम होने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण चक्कर की भी शिकायत थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है स्वास्थ्य जांच के लिए तीन चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। वहीँ एक दिन की चिकित्सकों की निगरानी में रखने के बाद उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।
Tags admit BJP hospital ICU keshav Maurya Uttar Pradesh
Check Also
‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...