Breaking News

डीडी लखनऊ मंडल ने लिया खेत तालाब का जायजा, की सराहना

• उप निदेशक ने किसान को दिए स्पेशल टिप्स

रायबरेली। शनिवार को भूमि संरक्षण लखनऊ मंडल के उपनिदेशक एके मिश्र ने लालगंज, डलमऊ और गौरा में बनाए गए खेत तालाब का जायजा लिया। दीनशाह गौरा के थुलरई कांति देवी के तालाब की जांच भी की। वहां उन्होंने ने मौजूद लाभार्थी किसान को निर्देश दिए की जल संरक्षण से किस प्रकार भूमि को सुधारा जा सकता है।

उन्होंने लाभार्थी किसान विनय का नंबर भी लिया और बोले हम आपसे वीडियो काल करेंगे।जब इस तरह के सरल प्रमुख अधिकारी होंगे तो क्यों न देश का किसान अग्रणी रहेगा। बड़े ही सरल लहजे में किसान को खेती से किस तरह प्रगति की जा सकती है समझाया तालाब की व्यवस्था से वह संतुष्ट दिखे।

मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 की प्रस्तावित बैठक की तैयारियों का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने मौके पर तालाब की नाप भी करवाई और तालाब के सार्थक उपयोग पर भी सराहना की। साथ मौजूद जिले के कर्मचारियों को भी निर्देश दिए की किसानों की हर प्रकार से सहायता में तत्पर रहें।

मौके पर परियोजना प्रभारी धीरज यादव, आशीष वर्मा, विनोद कुमार, प्रशान्त उपाध्याय, सुनील यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह एव जिला भूमि संरक्षण अधिकारी विनय सिंह की टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...