लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के इंजीनियरिंग एवं अभियांत्रिकी और मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं को भाषा विश्विद्यालय द्वारा जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर द सेंट्रम होटल, गोल्फ सिटी, लखनऊ में लगी प्रदर्शनी का भ्रमण कराया गया।
भाषा विश्वविद्यालय में पीएचडी आवेदन का अंतिम मौका
इस भ्रमण का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी और मैनेजमेंट संकाय के अध्यक्ष प्रो हैदर अली के निर्देशन में किया गया। कम्प्यूटर साइंस विभाग की सहायक आचार्य शान ए फातिमा और मैकेनिकल विभाग के सहायक आचार्य विवेक बाजपाई ने सफलतापूर्वक विद्यार्थियों को प्रदर्शनी का भ्रमण कराया। विश्वविद्यालय के जी 20 समिति के अध्यक्ष प्रो मसूद आलम भी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदर्शनी में उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में छात्रों ने भारत देश के मूलत: बहुतायत उद्पादन देखे व खरीदे और विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जिसमे मुख्यत: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से संबंधित प्रोजेक्ट्स रहे। विद्यार्थियों के लिए ये एक बेहद अच्छा, सुखद और प्रेरणादायी अनुभव रहा।