Breaking News

ISSF World Championship : हृदय हजारिका का स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा

दक्षिण कोरिया में चल रही ISSF World Championship में भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया है। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम को पीछे छोड़ते हुए 627.3 का स्कोर कर शूट ऑफ में जीत दर्ज की। वहीँ महीना टीम ने भी स्वर्ण अपने नाम किया।

ISSF World Championship : चौथे स्थान पर भारतीय टीम

भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही। जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे। भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 1880.7 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...