Breaking News

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आयोजित किया विज्ञान मेला

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में औद्योगिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने आज “साइंस इन हारमनी विथ नेचर” विषय पर विज्ञान मेले का आयोजन किया। इसमे विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट तथा पोस्टर के माध्य्म से विज्ञान की उपयोगिता का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस - विज्ञान मेला

भूकंप आने से पहले अलार्म देना, फ्रिज में रखे फल सब्ज़ियों को ताज़ा रखने का उपकरण, खेतों की फसल को कीड़ों से बचाने का उपकरण, दृष्टि बाधित लोगों सुरक्षा का उपकरण, पानी को बचाने हेतु प्रक्रिया तथा स्कूल के बच्चों को अंतरिक्ष के विषय मे जानकारी देने जैसे कई प्रोजेक्ट्स इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे। इसके साथ साथ धरती पर विज्ञान की उपयोगिता पर बनाये गए विभिन्न पोस्टर भी सराहे गए।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, 890 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी उपाधि 

निर्णायक मण्डल की भूमिका में संकाय के निर्देशक प्रो एस के त्रिवेदी तथा सह-आचार्य डॉ आरके त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ ममता शुक्ला तथा सह-संयोजक डॉ श्वेता शर्मा, निधि सोनकर तथा डॉ असगर रिज़वी रहे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस - विज्ञान मेला

प्रदर्शनी में दीपक, अरशद अशर्फी, सत्या, राहुल यादव, सलीम, अज़मा, प्रिया, सय्यद अर्श, तंज़ील, अलीशा, शिवांगी, यशी, मो फारिस, अभिषेक, माज़, अय्यूब इत्यादि ने प्रतिभाग किया। प्रो तनवीर खदीजा, कौशलेश शाह, उन्नीकृष्णन, डॉ अभय कृष्ण, मानवेन्द्र सिंह, तस्लीम जमाल इत्यादि शिक्षकों ने प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया।

About Samar Saleel

Check Also

भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुविषयक रोजगार की संभावनाएं विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

अयोध्या। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “भारतीय ...