यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस व प्रशासन ने लोगों को कोरोना का हाल में नियमों को समझाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। अब सड़कों पर जो भी शख्स बिना मास्क लगाए घूमते दिखेगा पुलिस उसको पकड़कर एक इंटर कॉलेज में बने प्रशिक्षण केंद्र पर जाएगी, जहां पर उसको कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान और बीमारी के बारे में बताया जाता है।
आरोपी को सजा के तौर पर एक सादा कागज दे दिया जाता है जिस पर उसे 500 बार “मास्क लगाना। जरूरी है” लिखना होता है। लगभग 3 घंटे की इस प्रक्रिया के बाद उन्हें मास्क पहनाकर उनके घर के लिए रवाना कर दिया जाता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों की भागीदारी जरूरी है। इसीलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि लोग सड़कों पर मास्क लगाकर निकले और 2 गज की दूरी का पालन करें।
रिपोर्ट-अरविंद शर्मा