Breaking News

सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मिलेगा मंत्री पद, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

नीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कैबिनेट में फेरबदल करने जा रही है। दो नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे। सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री बनाए जाने की खबर है।

सौरभ भारद्वाज और आतिशी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए मंत्रियों के नाम का प्रस्ताव एलजी वीके सक्सेना को भेज दिया है। एलजी से मंजूरी के बाद दोनों मंत्री शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति की ओर से स्वीकार कर लिए जाने के बाद नए मंत्रियों का शपथग्रहण होगा।

डिजिटल दुनिया में पिछड़ती किशोरियां

सौरभ भारद्वाज केजरीवाल की पहली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ इस समय जलबोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सौरभ भारद्वाज ने पार्टी का पक्ष मजबूती से रखते रहे हैं। सौरभ के पास सत्ता और संगठन दोनों के लिए काम करने का अनुभव है। पार्टी के लिए बेहद समर्पित होकर काम करने वाले सौरभ भारद्वाज ने 24 घंटे पानी आपूर्ति और यमुना सफाई को लेकर काफी काम किया है। पार्टी नेतृत्व का भरोसेमंद होने के साथ उनकी कार्यकर्ताओं के बीच भी अच्छी पहुंच है।

कैबिनेट में नए मंत्रियों के लिए जगह मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे से बनी है। सत्येंद्र जैन पिछले साल मई से ही जेल में बंद हैं तो मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार शाम दोनों ने इस्तीफा दे दिया। केजरीवाल सरकार में अभी कैलाश गहलोत, गोपाल राय और रामकुमार आनंद मंत्री हैं। राजकुमार आनंद को भी हाल ही में राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद शामिल किया गया है। इस तरह सौरभ और आतिशी के शपथ के बाद केजरीवाल की आधी कैबिनेट नई होगी।

पर्वतीय क्षेत्रों में आधुनिकीकरण बन सकता है विनाश का कारण

दिक्षिणी दिल्ली के कालकाजी सीट से विधायक आतिशी मनीष सिसोदिया के साथ शिक्षा को लेकर काम कर चुकी हैं। बाताया जाता है कि जिस शिक्षा मॉडल को केजरीवाल सरकार अपनी सबसे बड़ी सफलता के रूप में पेश करती है उसमें आतिशी ने भी पर्दे के पीछे बड़ी भूमिका निभाई है। पार्टी के साथ शुरुआत से जुड़ी रहीं आतिशी केजरीवाल की भी भरोसेमंद हैं। अभी केजरीवाल कैबिनेट में एक भी महिला मंत्री नहीं है। आतिशी को कैबिनेट में शामिल करके केजरीवाल इस कमी को पूरा कर लेंगे।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...