फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर Makkhanpur क्षेत्र रूपसपुर रोड पाखी होटल के सामने फ़िरोज़ाबाद की तरफ से जा रही एक प्राइवेट मिनी बस सवारियों से भरी असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गए।
Makkhanpur पुलिस को सूचना
डायल 100 पीआरवी 0658 ने मौके पर पहुँच थाना Makkhanpur मक्खनपुर पुलिस को सूचना दी।एसएसआई मक्खनपुर मय पुलिस पीआरवी एसएसआई रामौतार सिंह, कांस्टेबल धनपाल सिंह, होमगार्ड शेर सिंह सहित पहुँच गए। गंभीर घायलों को सरकारी ट्रॉमा भिजवाया गया। पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटना मध्य रात्रि करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। साथ ही बताया गया बस में मुस्लिम समाज के लोग चौथी चलाकर फ़िरोज़ाबाद से मैनपुरी जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया। ये जानकारी क्षेत्रीय संवाददाता के माध्यम से प्राप्त हुई।