Breaking News

यूपी के कासगंज में एक शिक्षिका ने जहर खाकर की खुदकुशी, फोन में मिला ये वीडियो

यूपी के कासगंज में एक शिक्षिका ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इसके पहले उसने फोन में वीडियो भी रिकॉर्ड किया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिक्षिका के पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अलीगढ़ के बड़े मीट कारोबारी अलदुआ ग्रुप पर आयकर विभाग छापा, साथ में आई सीआरपीएफ

शिक्षिका ने जहर खाकर की खुदकुशी

वायरल वीडियो में शिक्षिका कह रही है, ‘बाय…मैं जा रही हूं। अब आप लोग खुश रहना। बहुत परेशान किया है न आप लोगों को। अब कभी परेशान नहीं करूंगी।’ यह कहते हुए शिक्षिका ने कैंची से एक पैकेट खोला और फिर उसमें रखा जहर खाकर बोतल से पानी पी लिया।’ शिक्षिका अपनी बात कहते हुए लगातार रोती भी जाती हैं। यह वाकया कासगंज के कोतवाली गंज डुडवारा क्षेत्र का शुक्रवार का है। खुदकुशी करने वाली शिक्षिका का नाम रंजना था।

शिक्षिका रंजना की खुदकुशी के लिए उनके मायकेवालों ने उनके पति, सास-ससुर-ननद और मौसी पर उकसाने का आरोप लगाया है। रंजना के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ननद और मौसी फरार बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने 17 मार्च को जहर खाया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। रविवार को इसी दौरान पुलिस के हाथ शिक्षिका के मोबाइल में रिकॉर्ड यह वीडियो लगा।

रंजना पर उनके पूरे परिवार को नाज था। रंजना के पिता धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत तेज थी। वह शुरू से शिक्षिका बनना चाहती थी। 10वीं, 12वीं से ही पास-पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थी। स्नातक के बाद उसने बीएएड किया और उसके बाद उसकी जॉब बतौर शिक्षिका लग गई। 2016 में धूमधाम से रंजना की शादी हुई।

शादी के दो साल बाद एक बेटी भी हुई। शादी के तीन सालों तक सब ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन फिर रंजना को प्रताडि़त किया जाने लगा। पिता के मुताबिक रंजना फोन पर बात करते-करते रोने लगती थी। कई बार मायके के लोगों ने ससुरालवालों को समझाने की कोशिश की लेकिन हालात नहीं बदले।

रंजना की शादी सात साल पहले ही हुई थी। वह गंज दुण्डवारा स्थित वैदिक कन्या देवी इंटर कॉलेज में तैनात थीं। मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली रंजना की पांच साल की एक बेटी भी है। उसका नाम आदी है। रंजना ने अपने सुसाइड वीडियो में उसका ख्याल रखने की बात कही है। रंजना का गिरफ्तार हो चुका पति एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है।

About News Room lko

Check Also

हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य ...