Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में उद्यमिता एवं नवाचार: युवाओं के लिए उभरता कैरियर अवसर पर सात दिवसीय कार्यशाला

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में डॉ नीरज शुक्ल (कुलानुशासक) के समन्वयन में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वधान में “उद्यमिता एवं नवाचार: युवाओं के लिए उभरता कैरियर अवसर” विषयक सात दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ सिंधांशु राय (सहा आचार्च सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर) ने अपने संबोधन ने प्रतिभागियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि एक उद्यमी के गुणों एवम् नवाचार के तरीकों में विजनरी दृष्टिकोण, जोख़िम लेने का साहस तथा स्टार्टअप के लिए रचनात्मकता जैसे गुणों का होना जरूरी है।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

कार्यशाला के द्वितीय तकनीकी सत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रबंध विभाग के सहा आचार्य डॉ अर्पित शैलेश ने इनोवेशन, इन्वेंशन, उद्यमिता तथा स्टार्ट अप के मूलभूत सिद्धांत के बारे में बताया साथ ही युक्ति पोर्टल एवम् अपने अंदर के उधमिता कौशल की जांच के लिए GATT test के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे विद्यार्थी अपनी क्षमता का उपयोग अपने व्यवसाय में कर सकते है।

👉नहीं लगानी होगी लाइन, परीक्षा की समस्याएं छात्र दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने बताया कि इस कार्यशाला में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

कार्यशाला का संचालन डॉ जैबून निसा (सहा आचार्य) ने किया। कार्यशाला में प्रो एहतेशाम अहमद (डीन &हेड वाणिज्य विभाग), डॉ नीरज शुक्ल (कुलानुशासक), डॉ दोआ नकवी (सहा आचार्य), डॉ मनीष कुमार (सहा आचार्य) डॉ मृदुल सोनी आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...