Breaking News

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा ये लेटर, कहा बुजुर्गों को दी जाए ये व्यवस्था

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ट्रेन में बुजुर्गों को दोबारा सब्सिडी पर टिकट की व्यवस्था की जाए। केजरीवाल ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि यह छोटी सी रियायत बुजुर्गों के लिए बड़ा मायने रखती है। उन्होंने कहा है कि सब्सिडी के 1600 करोड़ रुपए बचा लेने से ना तो केंद्र सरकार अमीर हो जाएगी और ना ही खर्च करने से गरीब होगी।

दिल्ली के सीएम ने बुजुर्गों की तीर्थयात्रा की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से दिल्ली तरक्की कर रही है। उन्होंने लिखा, ‘सर बात पैसों की नहीं है। बात नीयत की है। दिल्ली सरकार अपने 70 हजार करोड़ के बजटे से बुजुर्गों को तीर्थी यात्रा पर यदि 50 करोड़ खर्च कर देती है तो सरकार कोई गरीब नहीं हो जाती। आने वाले साल में केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे बुजुर्गों की रेल यात्रा में छूट पर मात्र 1600 करोड़ खर्च होते हैं। यह राशि समुद्र में बूंद जैसी है।’

उन्होंने कहा कि सब्सिडी वंद करने से बुजुर्गों को संदेश जाता है कि उनकी परवाह नहीं की जा रही है। यह गलत है और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। केजरीवाल ने कहा, ‘मेरी आपसे विनती है कि बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस रियायत को बहाल करने का कष्ट करें।’

केजरीवाल ने लेटर में कहा, ‘देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही थी। इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था। आपकी सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया , जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है।’

About News Room lko

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...