Breaking News

अतीक को बताया शेर, हत्या को शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज में अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग और उसके कब्र पर तिरंगा चढ़ाने के बाद अब उसे शेर बताया गया है। अतीक को शेर बताने वाला युवक प्रयागराज में नंबर टेकरी और बस संचालक बताया जा रहा है। उसे वाराणसी स्थित उसके घर से कैंट पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है।

👉ओवैसी का बड़ा बयान, कहा अतीक को मारने वाले तीनों शूटर के साथ करे…

इसका स्क्रीन शॉट एक यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस को भेजते हुए शिकायत कर दी। रात में ही हरकत में आई पुलिस ने आलम को नदेसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह प्रयागराज में नंबर टेकर है। पार्टनरशिप में बस भी चलवाता है। पुलिस ने शांति भंग में चालान किया है। साथ ही उससे पूछताछ भी का जा रही है। उसे थाने के लॉकअप में रखा गया है।

वाराणसी में नदेसर के गड़हिया पोखरा निवासी मो. आलम उर्फ मोनू पहलवान ने अपने फेसबुक आईडी पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उसने लिखा कि ‘पिंजरे में कैद शेर का शिकार किया है कभी खुले शेर का शिकार करना तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी।’ स्टोरी में उसने अतीक और अशरफ की तस्वीर भी लगाई है। साथ ही दोनों का नाम लिखते हुए ‘रिप’ लिखकर रोने की इमोजी लगाया।

About News Room lko

Check Also

टीएमयू फिजियो ओलंपिक्स चैंपियनशिप पर फायर का कब्जा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से फिट इंडिया वीक ...