लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 22 सदस्यीय छात्र दल 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर आज दुबई रवाना हुआ, जिसमें 20 छात्र एवं 2 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या यासमीन खान एवं वरिष्ठ शिक्षिका सोमा चन्द्राकर रही हैं।
👉सीएम योगी आज लांच करेंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
शारजाह की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही दुबई फाउण्टेन, मिराकल गार्डेन, डेजर्ट पार्क, अक्वेन्चर वाटर पार्क, नेशनल पार्क, वाइल्डलाइफ सेन्टर, साइंस म्यूजियम, हेरिटेज एरिया आदि देखने जायेंगे।
सीएमएस छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 10 मई को लखनऊ लौटेगा।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है।
हरि ओम शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है तथापि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यता व विभिन्न विचारों से रूबरू कराकर उनके दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाना आज की महती आवश्यकता है।