दिल्ली। भारतीय साहित्यिक विकास मंच (दिल्ली) के तत्वावधान में मंगलवार को काव्य संध्या का आयोजन, दिल्ली के श्री निवास पुरी, राधा कृष्ण मंदिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने माँ शारदे के आगे दीप प्रज्वलन किया। ममता लड़ीवाल ने सरस्वती वंदना से काव्य गोष्ठी की विधिवत शरुआत की।
भारतीय साहित्यिक विकास मंच द्वारा
महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर यशपाल सिंह कपूर ने इनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद राष्ट्र-गान और फिर एक सफल काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। मंच का शानदार संचालन ममता लड़ीवाल और फ़ैज़ बदायुनी द्वारा किया गया।
इस बेहतरीन काव्य संध्या में अध्यक्ष की भूमिका में ए.एस.अली खान, मुख्य अतिथि दिल्ली के ग़ज़लकार यशपाल सिंह कपूर, विशिष्ठ अतिथि अनिमेष शर्मा एवं दिलदार देहलवी रहे। वहीँ आयोजकों में मंच के संरक्षक विजय स्वर्णकार, गुरचरन मेहता ‘रजत’ , फैज़ बदायूँनी , माधुरी स्वर्णकार , ममता लड़ीवाल , जगदीश मीणा मौजूद रहे ।
इस काव्य गोष्ठी में दिल्ली एन सी आर से लगभग 27 कवि एवं कवियत्रियों ने अपने सुन्दर काव्य की प्रस्तुति दी, जिनमें सुन्दर सिंह, अख्तर गोरखपुरी, सलीम सुहानवी, सिवा संदीप गढ़वाल, सुमित सिंह कासिद, संजीव सक्सेना, गोपाल गुप्ता, पंकज शर्मा (मुजफ़्फ़र नगर), प्रदीप भट्ट, कृष्ण कुमार कृष्णा, शिवेंद्र सिंह चौहान, नेहा नज़ाकत, मनोज शाश्वत, मो. शाहिद, सरिता जैन, चेतना कपूर, दीपक भारतवासी ने शिरकत की ।
संजय कुमार गिरि