Breaking News

अक्षय कुमार ने एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन के साथ किया, ब्रेकअप के बाद पहली बार दिखे ऐसे…

वीना टंडन और अक्षय कुमार ब्रेकअप के बाद पहली बार इतने क्लोज दिखाई पड़े। इवेंट से दोनों के कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक्स कपल को साथ में वक्त बिताते और अनाउंसमेंट के दौरान बातें करते देखा जा सकता है।

जब अक्की के नाम का ऐलान किया गया तो वह अपनी कुर्सी से उठे और स्टेज पर जाकर रवीना टंडन को गले लगाया। इसके बाद रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को अवॉर्ड दिया।

एक अन्य वीडियो में अक्षय कुमार और रवीना टंडन को साथ में बैठकर गप्पें मारते देखा जा सकता है। बातचीत के दौरान रवीना टंडन के चेहरे पर 24 कैरेट की स्माइल है जो फैंस का अटेंशन लेने के लिए काफी है। अक्षय को भी उनकी हां में हां मिलाते देखा जा सकता है।

HT India’s Most Stylish 2023 में अक्षय कुमार ने Style Hall of Fame – Male award जीता और रवीना टंडन ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया। एक वीडियो में उन्हें अक्षय के नाम का ऐलान करते देखा जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...