चौरी चौरा/गोरखपुर। शहीद नगर चौरी चौरा के नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज, लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज, गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज, महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्राओं के लिए एक महीने का निःशुल्क इंटर्नशिप जिसे गुरुकुल नाम से संबोधित किया जा रहा, उसे खाना बैंक ट्रस्ट के साथ मिल के आयोजित किया जाएगा।
पत्रकार को धमकाने की घटना को लेकर आक्रोश, कार्रवाई की मांग
यह कार्यक्रम 20 मई से 20 जून तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड में संचालित होगी। इस इंटर्नशिप का आयोजन पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट (Pandit Mahamana Foundation Trust) के संस्थापक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा द्वारा किया जा रहा है। इस इंटर्नशिप में टेक्निकल स्किल्स एवं कम्युनिकेशन स्किल्स सिखाई जाएगी।
इसको संस्था की संरक्षक अमेरिका से गीता तिवारी तथा पुणे महाराष्ट्र से अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जायेगा। इसमें मार्गदर्शक के रूप में डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर रामबृक्ष यादव एवं रंजीत यादव, अमेरिका से डॉक्टर केशव कुमार, प्रधानाचार्य सुनीता सिंह एवं संजय जायसवाल, राजेश मद्धेशिया, पुणे से अतुल कुमार सिंह, वायरल गुरु शिवेंद्र सिंह बघेल, अरुण यादव इत्यादि गणमान्य लोग है। सचिन गौरी वर्मा ने बताया की यह संभव हो पा रहा खाना बैंक के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी एवं महासचिव प्रवीण अग्रहरि के सहयोग से।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल