Breaking News

ऋषि का सद्ज्ञान व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है- उमानंद शर्मा

• गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत वृन्दावन पब्लिक स्कूल बिरूरा गाँव में स्थापित किया गया 388वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत “वृन्दावन पब्लिक स्कूल, बिरूरा गांव, निकट वृन्दावन कालोनी, लखनऊ” के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 388वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की सक्रीय कार्यकर्ता श्री हंस कुमार ने अपने पूर्वजों की स्मृति में स्मृति में तथा उमानंद शर्मा जी ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

ला-मार्टिनियर कॉलेज में शुरू हुआ नौसेना NCC Cadets का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

उमानंद शर्मा

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्ज्ञान व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है’’ विभूतिवान प्रतिभाओं को इस क्षेत्र में सक्रीय भूमिका निभानी चाहिये। इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक शिव मंगल यादव, प्रबन्धक नीरज यादव, उषा सिंह, ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्या नेहा निगम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

उत्तर रेलवे मंडल चिकत्सालय लखनऊ में हॉस्पिटल प्रबंधन सूचना प्रणाली का किया गया उच्चीकरण

उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, ऊषा सिंह, शिवम, एवं संस्था के मार्गदर्शक शिवमंगल यादव, प्रबन्धक नीरज यादव, प्रधानाचार्या नेहा निगम, उपप्रधानाचार्या पल्लवी सिंह एवं विज्ञान शिक्षिका ज्योति शर्मा, सहित छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...