Breaking News

शिव प्रताप को केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर लोगों को खुशी

गोरखपुर। शिव प्रताप शुक्ल के केन्द्रीय मंत्री मंडल मे शामिल होने पर गोरखपुर स्थित उनके आवास पर जश्न मनाया जा रहा है समर्थको और परिवारजनो ने मिठाईयां बांट कर और ढोल-नगाडे की धुन पर डांस कर खुशी का इजहार किया शिवप्रताप के भतीजे अष्टभुजा शुक्ल के आवास पर मोर्चा संभाले रखा है सुबह से ही वहा समर्थको का आना जाना जारी है भाजपा के बेनीगंज स्थित कार्यलय पर भी जश्न का माहौल है बीर बहादूर सिंह और महावीर प्रसाद के बाद गोरखपुर को लंबे अर्से के बाद केन्द्रीय मंत्री मंडल मे अपने किसी नेता के शामिल होने की खुशी मिली है 2019 के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंत्री मंडल के इस अंतिम विस्तार में शिव प्रताप को जगह मिलने से पूरे जनपद में खुशी का माहौल है चार बार विधायक,तीन बार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रह चुके है शिव प्रताप शुक्ल गोरखपुर से 1989 में काग्रेस के सुनील शाही को हराकर पहली बार विधान सभा मे पहुंचे थे 1989,,1991,1993 और 1996 में लागातार गोरखपुर से विधायक चुने गये तीन बार कैबिनेट मंत्री बने 1970 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् से राजनैतिक कैरियर की शुरूआत किये 1981 मे भाजपायुमो के क्षेत्रीय मंत्री बने इमरजेंसी में मीसा के तहत गिरफ्तार हुए करीब दस महीने जेल मे रहे 1992 मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी बने।

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...