Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे : महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का निरीक्षण किया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway) के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने आज मुख्यालय से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) ओपी सिंह एवं लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गतिशक्ति) राघवेन्द्र कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर डा अमरेन्द्र कुमार व उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया।

पूर्वोत्तर रेलवे Northeast Railway

महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के आरम्भ में मण्डल चिकित्सालय के पैथेलॉजी लैब में केमिल्यूमिनसेंस मशीन एवं नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। उक्त केमिल्यूमिनसेंस मशीन के उपलब्ध होने से मरीजों की हार्मोनल, थायराइड, पीएसए, विटामिन-डी, विटामिन बी-12, फोलेट, फेरिटिन, एन्टी सीपीसी, एएफसी, बीटा, एचसीजी, फ्री थायराइड आदि जॉच की सुविधा मिलेगी।

सिद्वार्थनगर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत किया गया चयनित, बदलेगा स्टेशन का स्वरूप 

पूर्वोत्तर रेलवे Northeast Railway

इसके पश्चात महाप्रबन्धक श्री रमण द्वारा इन्डोर यूनिट में इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल आई.सी.यू. कक्ष, लेबर रूम, लिनेन एवं औषधि भण्डार, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर, बाल एवं महिला चिकित्सा वार्ड, स्पेशल वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा कक्ष व रजिस्टेªशन एवं ओ.पी.डी ब्लाक को देखा।

अमृत भारत स्टेशन योजना : जफराबाद स्टेशन पर विभिन्न आधारभूत संरचना से सम्बंधित विकास कार्यो का किया गया शिलान्यास

पूर्वोत्तर रेलवे Northeast Railway

महाप्रबन्धक श्री रमण ने मण्डल के चिकित्सालयों में रेल कर्मचारियों की बेहतर चिकित्सा हेतु नवीन चिकित्सा सुविधाऐं एवं पदो के सृजन प्रक्रिया पर अधिक कार्य करने पर ज़ोर दिया तथा मरीज़ों की सुविधा हेतु ’क्यू सिस्टम’ को सरल बनाये जाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात महाप्रबन्धक एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) तथा मण्डल रेल प्रबन्धक ने चिकित्सालय के उद्यान में वृक्षारोपण किया।

पूर्वोत्तर रेलवे Northeast Railway

तदुपंरात महाप्रबन्धक महोदय ने लखनऊ परिक्षेत्र में स्थित ऐशबाग (ब्लॉक हट-ए)-मानकनगर बाई पास लाइन (कुल लंबाई 3.8 किलोमीटर) प्रोजेक्ट के अर्न्तगत ’रेल ओवर रेल ब्रिज’ (Rail Over Rail Bridge) के निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री रमण ने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर, निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बरेका में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया

रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य को वर्ष 2024 माह फरवरी के अन्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस ’रेल ओवर रेल ब्रिज’ के अर्न्तगत ब्रिज के नीचे पूर्वाेत्तर रेलवे का प्रस्तावित रेलवे ट्रैक तैयार किया जाएगा, जिसकी कुल लम्बाई 44 मीटर होगी। इस ’रेल ओवर रेल ब्रिज’ के निर्मित होने के पश्चात् पूर्वाेत्तर रेलवे के ऐशबाग जं. तथा लखनऊ जं. से आने जाने वाली ट्रेनों के संचालन हेतु एक अतिरिक्त स्वतंत्र रेलवे लाईन प्राप्त होगी। जिससे ट्रेनों की परिचालनिक क्षमता तथा समय पालन में वृद्वि होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे Northeast Railway

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ही यातायात सुविधाओं को भी विकसित करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बेहतर परिचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अनेक कार्य, जैसे कि लाइनों का दोहरीकरण, यार्डों की रिमॉडलिंग, अतिरिक्त लाइन, बाई-पास लाइन इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। फलस्वरूप यात्री ट्रेनों के समय पालन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है तथा मालगाड़ियां भी तेज गति से चल रही हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी व निर्माण संगठन (लखनऊ) के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...