रायबरेली। हरचंदपुर में आज सुबह करीब साढ़े छह बजे मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की नौ बोगियां इंजन समेत पटरी से उतर गयी। इस हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी है, जबकि चार दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस हरचंदपुर से 50 मीटर दूर बावागंज
फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते जौनपुर में बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल (3006) ट्रेन का रूट डाइवर्ट कर उसे वाया सुल्तानपुर वाराणसी होते हुए हावड़ा भेजा गया। ट्रेन डाइवर्ट होने के कारण प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, भदोही जाने वाले दैनिक यात्रियों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। वहीं प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के कारण लखनऊ वाराणसी, वाराणसी, लखनऊ पैसेंजर जनता एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 अक्टूबर तक पहले से निरस्त चल रही है। हादसे के चलते कई प्रमुख गाड़ियों का रुट डायवर्जट किया गया है। दुर्घटना हरचंदपुर से 50 मीटर दूर बावागंज में हुई।
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने रायबरेली की रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 10, 2018
घटना की जानकारी होते हुए जिला व रेलवे के कई बड़े अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच कर रहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। वहीं स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुए दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। रलघायलों हादसे में घायल हुए लोगों पीआरवी और एम्बुलेंस वैन के जरिये लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए 20 एम्बुलेंस लगायी गयी हैं। सीएचसी और पीएचसी से डाक्टरों की टीम को बुला लिया गया है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया है। पीआरओ रेलवे दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन मालदा से दिल्ली आ रही थी जो रायबरेली के हरचन्दपुर के पास डिरेल हो गयी है। ट्रेन की नौ बोगियां डिरेल हुए हैं,सबसे पहले घायलों और फंसे हुए लोगो की मदद की जा रही है।फिलहाल हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।घटनास्थल के एटीएस की टीम को रवाना कर दिया गया है वहीं केंद्रीय रेल मंत्री ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।रेलवे प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 05352203320 भी जारी किया है।
मृतकों का विवरण
1- अजय पुरी (45) पुत्र भुटकानंद पुरी निवासी किशनगंज,बिहार
2- दिनेश (04) पुत्र रसिकलाल मांझी निवासी खड़कपुर मुंगेर,बिहार
3- अनीता पत्नी (45) मोहन मांझी निवासी खड़कपुर मुंगेर,बिहार
4- रीता (04) पुत्री मोहन मांझी निवासी खड़कपुर मुंगेर,बिहार
5- शम्भू (20) पुत्र मोहन मांझी निवासी खड़कपुर मुंगेर,बिहार
लेकिन नहीं चेता रेलवे प्रशासन……
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र/रत्नेश मिश्रा