Breaking News

3यूपी नौसेना इकाई NCC का अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर आयोजित

लखनऊ। अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर-2023 के लिए कैडेटों को तैयार करने के उद्देश्य से 3यूपी नौसेना इकाई एनसीसी (3UP Naval Unit NCC) लखनऊ ग्रुप के कैडेटों को, जिसमें सीनियर डिवीजन के बालक एवं बालिकाएं दोनों शामिल थे, एक कठोर सत्र आयोजित किया गया। जिसके दौरान कैडेटों को बोट पुलिंग का प्रशिक्षण दिया गया, जहां उन्होंने गोमती नदी में नौसेना की डीके व्हेलर बोटों पर अभ्यास किया।

MSP पर महापंचायत के बाद सड़क पर किसान, राकेश टिकैत बोले ऐसा…भारी संख्या में पुलिस तैनात

3यूपी नौसेना इकाई NCC का अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर आयोजित

प्रशिक्षण सत्र कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी, मुख्य प्रशिक्षक केके तिवारी और अन्य प्रशिक्षण कर्मचारियों की देखरेख में आयोजित किया गया था। व्यावहारिक प्रशिक्षण से पहले, कैडेटों को डीके व्हेलर बोट के विभिन्न हिस्सों, पुलिंग ऑर्डर एवं प्रशिक्षण के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।

3यूपी नौसेना इकाई NCC का अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर आयोजित

बोट पुलिंग के इस तरह के सत्र कैडेटों के कौशल को बढ़ाते हैं और उनमे आगे बढ़ने, टीम वर्क, आत्मविश्वास, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं। आगामी नौकायन शिविर, शिप अटैचमेंट एवं अन्य केंद्रीय शिविरों के लिए कैडेटों की शारीरिक क्षमता एवं दृढ़ता में सुधार के लिए यह सत्र आयोजित किया जा रहा है।

3यूपी नौसेना इकाई NCC का अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर आयोजित

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 64 यूपी वाहिनी एनसीसी का वार्षिक निरीक्षण किया

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...