Breaking News

Borewell में गिरे बालक को प्रशासनिक टीम ने सुरक्षित निकाला

फ़िरोज़ाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र गांव खेड़ा सिकैरा निवासी कुलदीप का करीब दो वर्षीय बालक आज सुबह Borewell में गिर गया था। आनन फानन में जिला प्रशासनिक टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर तुरंत टीम पहुँच गई।

Borewell से निकालने के बाद हुआ चेकअप

सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम में एसीएमओ संग जिला अस्पताल से डॉ राहुल जैन, फार्मासिस्ट जगदीश कुमार अपनी टीम संग पहुँचे तथा कुछ ही घंटों में बच्चे को बोरवेल से निकाल लिया गया जिसके बाद डॉ राहुल जैन ने उसका चेकअप किया तथा बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ होने की पुष्टि की।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...