नागरिकता संशोधन विधेयक-2016 का विरोध करने के लिए 23 अक्टूबर को विभिन्न स्थानीय समुदायों ने Assam असम बंद का आह्वान किया है। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता अखिल गोगोई ने इस सम्बन्ध में असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) और अन्य 40 संगठनों ने बंद के लिए हाथ मिलाने की बात कही है।
Assam : पूरी ताकत के साथ विधेयक का विरोध
असम बंद के आह्वान पर गोगोई ने कहा, “भाजपा सरकार असम की जाति, माटी और भेटी की रक्षा का वादा कर यहां सत्ता में आई थी। लेकिन यह अपने वादे से मुकर गई और स्थानीय समुदायों के खिलाफ एक साजिश रच रही है।”
ये भी पढ़ें – Buxar : इलाज के दौरान कटा पैर, कुत्ता लेकर हुआ फरार
गोगोई ने कहा, “असम की बीजेपी सरकार संविधान संशोधन विधेयक के जरिए हिंदू बंगालियों को नागरिकता देना चाहती है।” उन्होंने कहा, “हमने पूरी ताकत के साथ विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया है, क्योंकि यह असम में स्थानीय समुदायों को प्रभावित करेगा।”