Breaking News

औरैया में “सखी ग्रुप” ने तुलसी के पौधों का किया वितरण, हर घर में तुलसी पहुंचना उद्देश्य

औरैया। जिले में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजिस्टर्ड की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” (Sakhi Group) द्वारा शहर के फूलमती मंदिर में समिति की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।

संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला नव विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी सूचना

औरैया में "सखी ग्रुप" ने तुलसी के पौधों का किया वितरण

तुलसी शाखा “सखी ग्रुप” की संरक्षण लक्ष्मी बिश्नोई ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं। उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता हैं। तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी गुणों की खान है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 5 घंटे तक चली हाईलेवल मीटिंग, UCC पर किया मंथन

जबकि तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम असाध्य बीमारियां दूर रहती है। शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा गुप्ता ने बताया कि तुलसी शाखा की सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में जाकर अभी तक 1822 तुलसी के पौधे भेंट किए गए। जबकि घर-घर में तुलसी का पौधा पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी रहेगा।

औरैया में "सखी ग्रुप" ने तुलसी के पौधों का किया वितरण

पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता अग्रवाल, शांती गुप्ता, नीलम अग्रवाल, गुड्डन गुप्ता, रजनी बिश्नोई, आशा पोरवाल, रजनी पुरवार, किशोरी विश्नोई, सीता पोरवाल, सुनीता चौबे, राजकुमारी विश्नोई, निशा मिश्रा, उमा गहोई, एकता पोरवाल, किरन दुबे, स्वाति गुप्ता, माया गुप्ता, वैदिका विश्नोई, मंगला शुक्ला, अनीता पोरवाल, मिथिलेश वर्मा, मीनू, शिवकांती, रुकमणी, अनीता आदि सदस्या मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...