Breaking News

शाहरुख खान अपने शानदार एक्टिंग के साथ-साथ मीडिया के साथ अच्छे व्यवहार के लिए जाते है पहचाने

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने शानदार एक्टिंग के साथ-साथ मीडिया के साथ अच्छे व्यवहार के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन बहुत ज्यादा समय पहले कुछ ऐसा हुआ था कि शाहरुख खान को एक संपादक पर बहुत गुस्सा आ गया था इस गुस्से के कारण उन्हें कारागार भी जाना पड़ा था हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर प्रसारित होने वाले अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन (David Letterman) के चैट शो पर शाहरुख खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है इस खुलासे के साथ-साथ उन्होंने अपने पुराने दिनों से जुड़ी दंग कर देने वाली कई बातें भी बताई हैं

सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि संसार भर के कोने-कोने में शाहरुख खान लोगों के दिलों को जीत चुके हैं सबके चहेते शाहरुख खान ने एक ऐसा कारनामा किया था कि उन्हें कारागार की हवा खानी पड़ी थी दरअसल, शाहरुख खान ने डेविड लेटरमैन से वार्ता के दौरान बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनके बारे में एक मैग्जीन ने आर्टिकल छापा था इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बातें कही गई थीं जो बर्दाश्त करने लायक नहीं थीं

इस आर्टिकल के बारे में शाहरुख खान मैगजीन के संपादक से सवाल करने पहुंचे वहां जाकर उनसे बोला गया कि आप इसे इतना सीरियसली क्यों ले रहे हैं ये तो महज एक मजाक है शाहरुख खान को संपादक की बात बिल्कुल पसंद नहीं आई  उस आर्टिकल में कही गई बातें शाहरुख को मजाक नहीं लग रही थीं ऐसे में गुस्साए शाहरुख ने मैगजीन के संपादक से जमकर बदसलूकी कर दी  वहां से चले गए

शाहरुख ने बताया कि ‘फिर मैं एक दिन शूटिंग कर रहा था, कुछ पुलिस ऑफिसर्स आए  उन्होंने बड़े ही प्यार से मुझसे कहा- हमें आपसे कुछ सवाल पूछने हैं जिसके बाद मैं कारागार पहुंच गया’ शाहरुख ने बताया कि ‘वो स्थान बहुत ज्यादा गंदी  छोटी थी वहां पर बहुत ज्यादा बुरे लोग भी थे’ इसके अतिरिक्त शाहरुख खान ने बताया कि शुरुआती दौर में वो खुद को बड़े पर्दे पर देखकर बहुत ज्यादा भद्दा महसूस करते थे उन्होंने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के दौरान की बात की शाहरुख ने बोला कि मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे इतना पसंद किया  मुझे प्यार दिया

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...