ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के साथ ही मऊ से उनकी पार्टी के विधायक जेल में बंद अब्बास अंसारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सुभासपा ने अब इनसे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।
👉सीमा हैदर और सचिन से ATS ने पूछे ये सवाल, बताया जासूस होने पर…
बातचीत में अरुण राजभर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय सपा से गठबंधन के तहत पार्टी को 16 सीटों के साथ ही 12 प्रत्याशी भी मिले थे। इन प्रत्याशियों को यह कहकर दिया गया था कि ये सभी जिताऊ हैं।
सपा द्वारा दिए गए 12 प्रत्याशियों में से सिर्फ मऊ और जफराबाद के प्रत्याशी ही चुनाव जीते थे। 10 हार गए थे। अब्बास को सपा ने ही यह कहकर सुभासपा का टिकट दिलवाया था कि वह चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हैं। अब अब्बास अंसारी को तय करना है कि वह कहां रहना चाहेंगे।
पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा है कि अब्बास सपा के प्रत्याशी थे, सपा प्रमुख के कहने पर सुभासपा ने अपना सिंबल दिया था। अब्बास अंसारी को तय करना है कि वह किसके साथ रहेंगे।