Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ का भव्य समापन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ का समापन आज सायं सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण समारोह में देश-विदेश के विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया। भवन्स भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर, नागपुर, महाराष्ट्र की छात्र टीम ने ‘रिफलेक्शन-2023’ की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि नालन्दा इण्टरनेशनल स्कूल, वड़ोदरा, गुजरात की छात्र टीम रनरअप रही।

👉एकेटीयू में इंफोसिस स्थापित करेगी प्रदेश की पहली मेकर्स लैब

विदित हो कि ‘रिफलेक्शन-2023’ में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व देश के कोने-कोने से पधारे लगभग 500 छात्रों ने जोरदार भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान को अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने दिखा दिया कि शान्ति व एकता से परिपूर्ण विश्व समाज हेतु हमें विगत की गलतियों से सबक लेना होगा एवं नवीन विश्व समाज की परिकल्पना को मूर्तरूप देना होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ का भव्य समापन

समापन समारोह में सीएमएस छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा बिखेर कर देश-विदेश से पधारे छात्रों, टीम लीडरों व प्रख्यात विशेषज्ञों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

👉सी-सर्टिफिकेट पाकर खिल उठे NCC कैडेट्स के चेहरे 

डा गांधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव युवा पीढ़ी का रुझान सम्पूर्ण मानवता के कल्याण हेतु प्रेरित करने में सफल हुआ है। रिफलेक्शन-2023 की संयोजिका व सीएमएस महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा कल्पना त्रिपाठी ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागियों एवं टीम लीडरों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा हमें ऐसे बीज बोने है जिससे विश्व एकता व विश्व शान्ति पर आधारित एक नया समाज गठित हो।

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...