Breaking News

सी-सर्टिफिकेट पाकर खिल उठे NCC कैडेट्स के चेहरे 

लखनऊ। आज भाषा विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष के कैडेट्स को एनसीसी सी-सर्टिफिकेट का वितरण 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी हेड क्वार्टर लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल पीएस चौहान ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे समाज के उन सौभाग्यशाली युवाओं में से हैं जिन्हें यह वर्दी पहनने का अवसर मिला और देश सेवा करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

सी-सर्टिफिकेट पाकर खिल उठे NCC कैडेट्स के चेहरे 

बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर सुरेखा राव ने गर्ल्स कैडेट्स को प्रेरित करते हुए यह संदेश दिया कि उन्हें स्वयं को देश की निःस्वार्थ भाव से मुख पर मुस्कुराहट के साथ सेवा करने के लायक बनाना है।

👉यूपी विधानमंडल सत्र: अखिलेश यादव ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, CM योगी ने कसा तंज, कहा- सपाइयों की सोच तो बदली

विश्वविद्यालय की ए-ग्रेड सी सर्टिफिकेट प्राप्त कंपनी वरिष्ठ अवर अधिकारी (सीएसयूओ) रंजना गुप्ता ने भविष्य में सशस्त्र बल से जुड़ कर देश सेवा की इच्छा व्यक्त की।

सी-सर्टिफिकेट पाकर खिल उठे NCC कैडेट्स के चेहरे 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। सी सर्टिफिकेट वितरण में विश्वविद्यालय की एएनओ डॉ लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा सहित बटालियन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...