Breaking News

फीफा ने की नवी मुंबई की तारीफ

फीफा दल नवी मुंबई में अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के लिये सुविधाओं की तैयारियों से संतुष्ट दिखा और उसने कहा कि देश के अन्य स्थलों के लिये डी वाई पाटिल स्टेडियम को मानक माना जाना चाहिए। फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जेमी यार्जा की अगुवाई में दल ने डी. वाई पाटिल स्टेडियम का मुआयना किया।
यार्जा ने यहां जांच करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पिछले साल कहा था कि मैं स्टेडियम से खुश था और मेरे विचार में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह शानदार स्टेडियम है और हमने चार टीमों की मेजबानी के लिये जितना काम कहा था, उसमें से ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा विश्व कप के सारे लाजिस्टिकल आयोजन पहलू पर भी अधिकतर काम हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस लिहाज से हमें कोई चिंता नहीं है और सब चीजें ठीक हैं।

About Samar Saleel

Check Also

बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जमकर बहस हुई, कोहली दिखे गुस्से में

आईपीएल 2025 के 46वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के ...