Breaking News

भारत की प्रगति पर World bank के अध्यक्ष ने दी बधाई

कारोबार में बेहतर करने के लिहाज से भारत लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है। इसी के फलस्वरूप ईज ऑफ डूइंग में भारत ने 23 अंकों की छलांग लगाई है। जिसके बाद स्वयं World bank विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने फोन पर प्रधानमंत्री को शुभकामनायें दी। उन्होंने शुक्रवार को फोन कर भारत की इस प्रगति पर ख़ुशी जताई है।

4 साल के अंदर 65 रैंक का सुधार : World bank

जिम योंग किम ने कहा, भारत जैसे देश के लिए ये बहुत सराहनीय है। 1.25 अरब की आबादी वाले देश ने 4 साल के अंदर 65 रैंक का सुधार कमाल की बात है। उन्होंने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है।

ये भी पढ़ें – सीएम योगी ने किए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दीदार

इससे पहले कारोबार सुगमता रैंकिंग में 23 अंक की छलांग पर पीएम मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार ने चार साल मों जो हासिल किया उसकी बहुत से लोगों को कल्पना नहीं रही होगी। इस दौरान भारत ने जो हासिल किया वह दुनिया के किसी भी देश ने हासिल नहीं किया है। कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 2014 में 142 स्थान से छलांग लगाकर 77वें पायदान पर पहुंच गया।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...