Breaking News

RRR की खतरनाक सक्सेस के बाद SS Rajamouli करने जा रहे एक और धमाका, जानें अपकमिंग फिल्म का नाम

‘बाहुबली’ (फ्रेंचाइजी) और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने अपनी नई फिल्म ‘मेड इन इंड़िया’ का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को फिल्म का टीजर ट्विटर पर शेयर किया गया।

इस फिल्म को राजामौली के बेटे कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसके डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, “बड़ी खबर, एस. एस.

राजामौली पेश करते हैं ‘मेड इन इंडिया’। एस. एस. राजामौली पेश करते हैं भारतीय सिनेमा की बायोपिक। इसका टाइटल है मेड इन इंडिया। नेशनल अवॉर्ड विजेता नितिन कक्कड़ फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। मैक्स स्टूडियो के वरुण गुप्ता और शोइंग बिजनेस के कार्तिकेय इसके प्रोड्यूसर होंगे।”

About News Desk (P)

Check Also

सोनिया बंसल 2025 के लिए बेहद उत्साहित, फिल्म ‘चार कदम’ से बतौर स्टोरी राइटर करेंगे डेब्यू 

बिग बॉस सीजन 17 की फेम सोनिया बंसल ने आगरा से बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म ...