Breaking News

नया गांव में आपसी झगड़े में फायरिंग, बाल-बाल बचा सरपंच का पति, पुलिस ने दर्ज किया केस

बहादुरगढ़ के नया गांव में आपसी झगड़े में अपने चाचा को छुड़वाने गए सरपंच के पति पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। निशाना चूकने की वजह से सरपंच का पति बाल-बाल बच गया। सरपंच का पति सरपंचों के हरियाणा विकासशील संगठन का जिला प्रधान भी है।

घटना सोमवार देर रात की है। सरपंच के पति की शिकायत थाना सदर की एचएल सिटी चौकी पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।

नया गांव निवासी प्रमोद गांव की सरपंच के पति हैं और भाजपा की ओर से सरपंचों के संगठन हरियाणा विकासशील के जिला प्रधान हैं। प्रमोद ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे उनके चाचा सुभाष के साथ किसी बात को लेकर लक्ष्मण, नवीन और कृष्णा पत्नी जोगेंद्र झगड़ा कर रहे थे। झगड़े की बात सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसी दौरान नवीन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायर कर दिया।

निशाना चूकने की वजह से प्रमोद और उनके चाचा बाल-बाल बच गए। फायर करने के बाद नवीन तो मौके से फरार हो गया और भागते समय जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा लक्ष्मण मौके पर ही रह गया। उसके सिर में चोट लगी है। आरोप है कि उसने भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

About News Desk (P)

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...