Breaking News

क्या लड़ाई कर लूं इंडियंस के साथ… किस सवाल पर इतना भड़के हारिस राउफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों में आज भी अग्रेशन है। पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेटरों के बीच अब पहले जैसी टकरार मैदान पर नजर नहीं आती है।

दोनों टीमों के खिलाड़ी, जब भी मिलते हैं, तो अच्छे से बातचीत होती है और मैदान पर भी पहले जैसी प्रतिद्वंद्विता नहीं दिखती है। इस पर जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ से सवाल किया गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सामने वाले रिपोर्टर की बोलती बंद हो गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ से एक इवेंट के दौरान रिपोर्टर ने सवाल किया, ‘पहले फास्ट बॉलर्स में आग होती थी, खासकर इंडिया के खिलाफ मैचों में कि बड़ा चढ़कर होते थे और आंखें दिखाना, वो वाले सीन देखने को नहीं मिलते हैं पाकिस्तान में अब…’

इस पर हारिस ने बीच में ही रोकते हुए रिपोर्टर को कहा, ‘तो क्या लड़ाई कर लूं इंडियंस के साथ? क्रिकेट है ये जंग थोड़ी ही है।’ रिपोर्टर ने फिर कहा कि पहले जैसा अग्रेशन नहीं है, इस पर राउफ ने आगे कहा, ‘अग्रेशन बिल्कुल नजर आता है जी, बाकी लोगों को विश्वास हो या ना हो, लेकिन एक टीम के तौर पर हमें खुद पर भरोसा है, कि हम बेस्ट हैं और हम अपना बेस्ट देंगे, हम लोगों को नहीं देखते कि लोग हम पर यकीन करें या ना करें, अगर हम जो खेलने वाले लड़के हैं, वो आपस में विश्वास रखेंगे, तो रिजल्ट आएगा।’

About News Desk (P)

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...