Breaking News

अयोध्या से गुजरने वाली 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव

अयोध्या। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन एवं जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य कॉर्ड लाइन का निर्माण होने पर अयोध्या से होकर जाने वाली ट्रेनों को 17 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक यट में बदलाव किया गया है।

👉राम नगरी में 54 पंडालों में स्थापित होंगी मां दुर्गा

रेलवे विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर- 14854, मरुधर एक्सप्रेस वाया लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जाएगी। ट्रेन नंबर- 19167, अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाया लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी।

अयोध्या से गुजरने वाली 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव

ट्रेन नंबर- 18104, अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाया लखनऊ -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर-14018, रक्सौल- आनंद बिहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस वाया लखनऊ – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 13238, कोटा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी।

👉विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 8वीं बार हारा पाकिस्तान

ट्रेन नंबर- 18103, टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर लखनऊ जाएगी। ट्रेन नंबर- 19321, इंदौर- पटना एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...