• प्रदेश में 25 वितरण जोन से बढ़कर हुए 46 वितरण जोन
रायबरेली। ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर एवं बेहतरीन वितरण प्रणाली के लिए रायबरेली को नया जोन बनाया गया है। जिससे उन्नाव जिले को भी रायबरेली जोन में ही रखा गया है।
👉कल से नवरात्रि शुरु शहर से लेकर गांव मंदिर और पंडाल होंगे गुलजार
बिजली की बेहतरीन व्यवस्था एवं निगरानी रखने के लिए ऊर्जा विभाग ने 25 वितरण जोन से बढ़कर 46 वितरण जोन बना दिए हैं। जिसमें रायबरेली जिले को भी जोन बनाया गया है। अभी तक रायबरेली जिले को लखनऊ जोन रखा गया था।
लखनऊ जोन बड़ा होने के कारण बिजली व्यवस्था की निगरानी सही ढंग से नहीं हो पा रही थी। अब रायबरेली को जोन बना कर उन्नाव जिले को भी रायबरेली जोन में रखा गया है। इस जोन में जिले के दो मंडल प्रथम व द्वितीय तथा उन्नाव जिले के एक मंडल को शामिल किया गया है।
👉विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 8वीं बार हारा पाकिस्तान
रायबरेली जोन बन जाने के बाद यहां मुख्य अभियंता कार्यालय भी खोला जाएगा एवं एक कार्यालय कार्य दायी संस्थान का भी होगा। जिसमे रायबरेली और उन्नाव जिले के उपभोक्ताओं को शिकायतों के निस्तारण के साथ ही बिजली व्यवस्था में सुधार होगा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा