• जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा करते पकड़े गए कुल 615 लोग
• वसूला गया तीन लाख चौरन्नबे हजार आठ सौ चालीस रुपये का राजस्व
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देश पर गोरखपुर स्टेशन, आनंदनगर एवं नौतनवा स्टेशनों पर सघन किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस टिकट जांच अभियान में कुल 615 लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनसे कुल रूपया 3,94,840 (तीन लाख चौरन्नबे हजार आठ सौ चालीस) का राजस्व प्राप्त हुआ।
इन जांच अभियान के दौरान स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले 10 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया तथा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
👉बहुप्रतीक्षित वाराणसी यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य हुआ निर्धारित समय-सीमा से पूर्व संपंन्न
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने अवगत कराया कि मण्डल अपने सम्मानित यात्रियों की सुखद एवं सुविधा जनक यात्रा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में मंडल के स्टेशनों व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध इस तरह के अभियान चलते रहेंगे। इस किलाबंदी टिकट जांच अभियान में सीटीआई (रेड), सीटीआई गोरखपुर व स्टाफ तथा आरपीएफ कर्मी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी