लखनऊ- मलिहाबाद थानाक्षेत्र मे महिला ने पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकौटी निवासिनी बेवा रानी रावत (55) अपने बेटे मीनू रावत और बहू प्रियंका के साथ रहती है । रानी का विवाह वर्षो पूर्व काकोरी के समरथ नगर गांव के एक सम्पन्न किसान के साथ हुआ था। कुछ वर्षो के वैवाहिक जीवन के बाद रानी के पति की हत्या हो गयी थी। जिसके बाद रानी अपनी जमीन जायदाद बेंचकर स्थायी रूप से अपने मायके मनकौटी में भाई के परिवार के साथ रहने लगी थी। अपने भाई रामशंकर रावत उर्फ पप्पू के परिवार के सहयोग से अलग आवास बनाकर रहती थी । विगत ग्राम पंचायत चुनाव में रानी ने प्रधान पद हेतु चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रही थी। इनकी भाभी रामेश्वरी रावत वार्ड 12 से वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे भौसा गाँव के समीप रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन के कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । रहीगीरों की सूचना रेलवे लाइन पर लाश पड़ी होने की सूचना दिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतिका की पहचान रानी के रूप मे हुई ।