नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खतरे के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए एकजुट होकर उत्तर रेलवे 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन, उत्तर रेलवे ने ‘भ्रष्टाचार को ना कहें’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। आज (1 नवम्बर) बड़ौदा हाउस नई दिल्ली में राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध शोभन चौधुरी जीएम (एनआर) के साथ-साथ उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड (सतर्कता) के अधिकारी उपस्थित थे और संगोष्ठी में सतर्कता मामलों से संबंधित केस अध्ययनों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री चौधुरी ने उत्तर रेलवे सतर्कता ई-बुलेटिन का भी अनावरण किया।
‘भ्रष्टाचार को ना कहें’ विषय पर एक ‘नुक्कड़ नाटक’ ‘राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता’ को दर्शकों के साथ-साथ सभी विभाग के पीएचओडी से भारी उत्साह के साथ स्वीकार किया गया, जिन्होंने प्रदर्शनी के दौरान प्रदर्शित पोस्टरों में व्यक्त विचारों में नवीनता की सराहना की।
👉महिला कैदियों ने जेल में ही मनाया करवाचौथ, मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी