Breaking News

अमृतसर : विवादित बयान पर Phoolka का यूटर्न

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए हमले पर भारतीय सेना के प्रमुख पर विवादित बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के नेता एचएस Phoolka फुल्का अब अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है। सोमवार को उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत समझा जा रहा है।उन्होंने लोगों से दोबारा ध्यान से अपने बयान के वीडियो को पूरा देखने की अपील की है।

Phoolka : मेरा बयान कांग्रेस के खिलाफ, न कि आर्मी चीफ के

फुल्का ने अपने बयान के बारे में कहा, ‘आप प्लीज़ मेरे वीडियो को पूरा और ध्यान से देखिए। उसमें जो बयान दिया गया है वह कांग्रेस के खिलाफ है न कि आर्मी चीफ के खिलाफ।’

ये भी पढ़ें – गरीबों की सेवा ही सच्ची राजनीति है : KL Sharma

पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे एचएस फुल्का ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले के लिए सेनाध्यक्ष को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने अपनी ही बात को सही साबित करने के लिए ये ग्रेनेड हमला कराया हो। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई।

About Samar Saleel

Check Also

CM पद पर फंसेगा पेच, दोबारा एकनाथ या अबकी बार देवेंद्र? BJP के लिए नतीजों के क्या मायने

मुंबई।  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बंपर ...