Breaking News

Fiji के 6.7 तीव्रता का भूकंप, सभी सुरक्षित

फिजी Fiji के समुद्री इलाके में आज 6.7 तीव्रता का भूकंप मापा गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप काफी गहराई में आने की वजह से तीव्रता अधिक होने के बावजूद भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि लोगों को सुरक्षा के चलते सतर्क रहने को कहा गया है।

Fiji : भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं

भूकंप का केन्द्र राजधानी सुवा से करीब 283 किलोमीटर पूर्व में 534 किलोमीटर की गहराई में था। सुवा के निवासियों का कहना है कि उन्हें झटका महसूस नहीं हुआ। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र का कहना है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इस इलाके में अक्सर समुद्र के भीतर भूकंप आते रहते हैं. दो महीने पहले ही 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

ये भी पढ़ें – UP TET : साल्वर गिरोह का भंडाफोड़

बता दें फिजी में 19 अगस्‍त को भी 8.2 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया था कि यहां सुनामी की कोई आशंका नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र धरती में काफी गहराई पर था। इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिकी राजनयिक ने आम चुनाव को बताया ‘लोकतंत्र का महाकुंभ’, चुनावी प्रक्रिया के लिए भारतीयों को दी बधाई

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल कश्यप ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को ...