Breaking News

SP : लोहिया के आदर्शों पर चलकर फर्श से अर्स तक का सफर

रायबरेली। संघर्षो के पर्याय जिन्होनें संघर्षो के बल पर डा0 राम मनोहर लोहिया के आदर्शो पर चलकर फर्श से अर्स तक का सफर तय किया ऐसे SP समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में जन्मोत्सव समारोह जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सर्वप्रथम नेता जी की प्रतिमा पर रोली-चन्दन का टीका लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी।

SP : जन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरना होगा

समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश-प्रदेश का लोकतन्त्र खतरे में है। मुलायम सिंह के जन्म दिन पर हम सबको लोकतन्त्र बचाने का संकल्प लेना होगा और समाजवादियों को जन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरना होगा। आने वाले दिनों में कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहें।

नेता जी के जन्म दिन पर शुभकामनायें देते हुए आर0पी0 यादव ने कहा कि जब नेता जी सत्ता में होते हैं तो जनहित के काम करते हैं और सत्ता से बाहर होते हैं तो सड़क पर संघर्ष करते हैं।

समाजवादी पार्टी एक विचारधारा

महासचिव मो0 इलियास ने नेता जी के जन्म दिन पर बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि समाजवादी पार्टी राजनीतिक दल होने के साथ ही एक विचारधारा है जो दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं वंचितों को उनका अधिकार दिलाना है।

पूर्व शासकीय अधिवक्ता ओ0पी0 यादव एडवोकेट ने इस अवसर पर कहा कि नेता जी ने देश के रक्षा मन्त्री रहते हुए एक ऐसा कानून बनाया कि शहीदों के शव उनके घर आने लगे तथा परिवार के भरण-पोषण का पूरा व्यवस्थित इन्तजाम हो गया। इसके पहले केवल शहीदों के कपड़े आते थे।

समाजवादी नीतियों ने सामंतवाद के खिलाफ..

संचालन करते हुए रामसेवक वर्मा ने कहा कि नेता जी की समाजवादी नीतियों ने सामंतवाद के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाकर समता समानता को अंजाम तक पहुँचाया। नगर कमेटी द्वारा सुपर मार्केट में सभी व्यापारियो ंव जनता को लड्डू खिलाकर मूँह मीठा कराया गया।

इस अवसर पर जे0पी0 यादव, अमर बहादुर सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, पारूल बाजपेयी, मिश्रीलाल चौधरी, राम सिंह यादव, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, राजेश मौर्या, जितेन्द्र मौर्या, विनोद यादव, दीपक यादव, अंशू गुप्ता, मो0 इरफान, अन्तरिक्ष मिश्रा, संदीप पाण्डेय एडवोकेट, मो0 असलम, अतुल गुप्ता, शुभम शर्मा, राकेश पटेल, रामे यादव, समशाद खां, मो0 सलीम खान, प्रदीप मिश्रा, डा0 जावेद, महादेव यादव, शशि कुमार यादव एडवोकेट, बुधेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र यादव, विनय यादव, नीरज बाजपेई, बब्लू त्रिपाठी, दीपक दीक्षित, अखिलेश माही, मो0 साहिल, आलोक यादव, दिनेश यादव, मिर्जा सुल्तान बेग, आशीष चौधरी, सुरेश पटेल, डा0 एस0यू0 खान, शिवकुमार गुप्ता, संतोष सिंह विष्ट, शिवमोहन यादव, धर्मेन्द्र वर्मा, दिलदार राईनी, देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा, अंकित सविता, सुधीर गुप्ता, देवतादीन यादव, नज़ीर खान, शिवेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने भी विचार व्यक्त किया।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...