Breaking News

फ्रेशर पार्टी में भावी प्रबंधकों की छिपी प्रतिभा मंच पर निखरी

लखनऊ। डा एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सीरियर्स छात्रों ने नये छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। अवसर का लाभ उठाते हुए नये छात्रों ने जमकर अपने टैलेंट को दिखाया।

👉एकेटीयू के छात्र बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर

किसी ने शानदार मिमिक्री कर सबका मन मोह लिया तो कोई प्रचिलित गानों पर डांस कर अपने कला का प्रदर्शन किया। छात्रों के एक ग्रुप ने नाटक की भी प्रस्तुति दी। जिसमें छात्रों की अभिनय क्षमता को सभी ने सराहा।

फ्रेशर पार्टी में भावी प्रबंधकों की छिपी प्रतिभा मंच पर निखरी

कार्यक्रम का संचालन एमबीए द्वितीय वर्ष की दुर्गावती सिंह, मोहम्मद अहमर, खुशी दुबे, यश प्रकाश पाण्डेय व रजनीश शर्मा ने किया। पार्टी में अंकित शुक्ला व निष्ठा सिंह प्रशान्त मिश्रा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

👉केन्याई प्रेसीडेंट का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण में केन्या की मदद करेगा भारत

इस कार्यक्रम में विभाग के नोडल आफिसर डा एमके झा एवं संकाय सदस्य डा विनय चतुर्वेदी, डा रवि शर्मा, डा गजेन्द्र गुप्ता, डा वर्षा शुक्ला, आरजू गुप्ता व शेफाली सिंह भी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

केप्री ग्लोबल ने गोल्ड लोन भुगतान और सहायता के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट की शुरुआत की

  एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन) ने अपने ग्राहकों ...