Breaking News

इसरो स्पेस प्रदर्शनी में प्रेरणा लेने उमड़ी भारी भीड़

लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रही तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ के तीसरे व अन्तिम दिन आज चन्द्रयान की ऐतिहासिक उपलब्धि व अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की गौरवगाथा से प्रेरणा लेने आज भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक सभी शामिल रहे।

👉जानिए योगी कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री और किसकी जाएगी कुर्सी

इस प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी में छात्रों ने चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट समेत विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडलों का दीदार किया एवं अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों से रूबरू हुए।

विदित हो कि इस अनूठी स्पेस प्रदर्शनी का आयोजन सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस एवं स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 9 दिसम्बर तक किया गया।

इसरो स्पेस प्रदर्शनी में प्रेरणा लेने उमड़ी भारी भीड़

प्रदर्शनी के तीसरे व अन्तिम दिन आज देश भर के विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्रों ने स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विकास को नजदीक से देखा।

प्रदर्शनी की खास बात रही कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित तकनीकों को सरल भाषा में दर्शकों को समझाने के लिए सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था, जिन्होंने बड़ी निपुणता से विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों व अन्य दर्शकों को रॉकेट प्रक्षेपण व अन्य तकनीकी बारीकियों की पूरी प्रक्रिया समझाई एवं उनकी जिज्ञासा को शान्त किया।

👉टीएमयू फिजियोथैरेपी में साहिल मिस्टर और अनन्या बनीं मिस फ्रेशर

लखनऊ से पधारे विद्यालयों में एक्सेलिया स्कूल, न्यू एरा गर्ल्स इंटर कालेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कालेज, डीपीएस अकादमी, इटौंजा, श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज, गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कालेज, आलमबाग, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सीतापुर रोड के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल हैं।

इसके अलावा, थाईलैण्ड समेत देश के विभिन्न प्रान्तों जैसे आसाम, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में पधारे छात्रों व शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणा ग्रहण की।

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...