Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता महा अभियान

लखनऊ। कोई मतदाता ना छूटे इस उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार नवयुग कन्या महाविद्यालय में लगभग एक सप्ताह का जागरूकता अभियान एवं मतदाता पंजीकरण अभियान महाविद्यालय में चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में 18 से 19 वर्ष के मध्य की छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया।

👉गांव में बसे हर व्यक्ति के नाम घरौनी में दर्ज किए जाएंगे, किसी का कोई नुकसान नहीं होगा: कौशल किशोर

नवयुग कन्या महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता महा अभियान

अभियान का आरम्भ व संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय के दिशानिर्देशन तथा नोडल अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी की देखरेख में किया गया।अभियान के दौरान युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता महा अभियान

महाविद्यालय की एनसीसी विंग, एनएसएस एवं छात्रा परिषद की पदाधिकारीयों के सहयोग से अभियान को चलाया गया।मतदाता जागरूकता समिति से प्रोफेसर रशीदा खातून, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ प्रतिमा घोष एवं डॉ श्वेता उपाध्याय ने भी छात्राओं को प्रेरित किया।

👉जानिए योगी कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री और किसकी जाएगी कुर्सी

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अभियान को गति देने के लिए कैडेट नैंसी विश्वकर्मा, ललिता यादव, शिवानी वर्मा, श्रेया गुप्ता, युक्ता सिंह, नैंसी त्रिपाठी, अल्पना सिंह, महिमा को कालेज का इलेक्शन मानीटर बनाया गया जन्होंने कालेज की समस्त छात्राओं का पंजीकरण करवाने में सहयोग किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता महा अभियान

आज अभियान के समापन के अवसर पर प्रो सृष्टि श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...